National Security Advisor Ajit Doval was given the responsibility to stop the Delhi violence. After which Doval once again reached the DCP office in Seelampur area of North-East Delhi. Ajit Doval visited the affected areas again on Wednesday after visiting the DCP office in Seelampur area. So far 22 people have died due to violence in Delhi and more than 200 people have been injured ..Delhi government will give 1 crore rupees to the family of martyr Ratan Lal and one family member. Many people have lost their lives in the violence in Delhi. In this violence, Ankit, who was posted as Security Assistant in the Intelligence Bureau, has also died. Prime Minister Narendra Modi appealed for peace on Delhi violence. And said that the police and other agencies are working to normalize the situation. Sonia Gandhi's instruction on Delhi violence The Delhi High Court has taken a tough stand on the fiasco in Delhi. The High Court has ordered the Delhi Police to file a case against BJP leaders Anurag Thakur, Kapil Mishra and Parvesh Verma on charges of making inflammatory speeches. And big news of the day.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दिल्ली हिंसा रोकने की जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद डोभाल एक बार फिर से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस पहुंचे. अजीत डोभाल ने बुधवार को सीलमपुर इलाके में डीसीपी ऑफिस जाने के बाद डोभाल फिर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. दिल्ली में हिंसा से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.. दिल्ली सरकार शहीद रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. दिल्ली में हुई हिंसा में कई लोगों की जान जा चुकी है. इस हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात अंकित की भी मौत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली हिंसा पर शांति की अपील की. और कहा कि पुलिस और दूसरी एजेंसियां स्थिति को समान्य बनाने के लिए काम कर रही हैं..दिल्ली हिंसा पर सोनिया गांधी की हिदायत. दिल्ली में हुए उपद्रव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि वो भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा और परवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi